लखनऊ विशेष संवाददाता
उत्तर प्रदेश विधानसभा में सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि बेसिक स्कूलों में बच्चों को जूता मोजा व स्वेटर बांटने का काम अच्छी तरह से हुआ। इसकी खरीद में किसी तरह की गडबड़ी या भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। सदन में मंगलवार को प्रश्नकाल में बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने कांग्रेस के अजय कुमार लल्लू के सवाल पर यह बात कही। इस जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया।अनुपमा जायसवाल ने कहा कि स्वेटर ख़रीद में प्रक्रियाजन्य व परिस्थितिवश देरी जरूर हुई, जो जूता मोजा व स्वेटर खरीद व वितरण में पूरी पारदर्शिता है। इस कारण कही टेंडर के जरिए यह काम हुआ तो कही विद्यालयों की प्रबंध समितियों के जरिये यह काम हुआ। उन्होंने कहा कि स्वेटर खरीद में जानबूझ कर देरी नहीं की गई। पहले जेम पोर्टल से खरीद प्रक्रिया में वक्त लगा। बाद में इतनी अधिक स्वेटर आपूर्ति करने वाली फर्म तलाशना मुश्किल था। ई-टेंडरिंग में दो ही फर्म आईं। वह भी आपूर्ति नहीं कर पा रही थीं। तब प्रबंध समितियों को यह काम दिया गया।